#BlackBox #CoonoorHelicopterCrash #BipinRawat<br />बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग सवार थे । इस हादसे में जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है ।गुरुवार को सेना के अधिकारियों को जांच में सफलता मिली दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के Helicopter का फ्लाइट रेकॉर्डर यानी Black Box बरामद हो गया है। ब्लैक बॉक्स घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर मिला है। अंदाजा है कि दुर्घटना के बाद यह Black Box छिटकर दूर जा गिरा होगा।<br />